रायपुर. राजधानी में 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 तारीख तक पूर्ण लॉकडाउन लगेगा. लॉक डाउन के दौरान दूध के लिए सुबह डेढ़ घंटा और शाम में ढेड़ घंटे का समय दिया गया है. इसके अलावा पेट्रोल पंप और मेडिकल अपने निश्चित समय पर खुलेंगी. इस बार का लॉक डाउन पहले से अलग होगा क्योंकि इस बार सब्जी की दुकानें भी नही खुलेंगी.
रायपुर ज़िले को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है. रायपुर कलेक्टरेट परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में फ़ैसला लिया गया है.
बैठक में रायपुर कलेक्टर, जिला पंचायत CEO , निगम आयुक्त, अपर आयुक्त, ADM, SDM समेत कई अधिकारी है मौजूद थे.