
जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा के कांग्रेसी विधायक व्यास कश्यप ने आज जिला मुख्यालय अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आगमन पर अनोखे तरीके से विरोध दर्ज किया हैं. अपने हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में जांजगीर चांपा की उपेक्षा बंद करो,बजट प्रावधानों की राशि स्वीकृत करो लिखे बैनर लगा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. जो जिले में चर्चा का विषय बना हैं.
जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप ने बताया कि जांजगीर चांपा जिले ने दर्जनों निर्माण कार्यों का बजट में राशि स्वीकृत की जाती है, लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने के कारण अभी तक कई निर्माण कार्य अधूरे हैं. जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज,हसदेव नदी में गेमन पुल का निर्माण, मेडिकल कॉलेज, से लेकर दर्जनों रोड, पुल पुलिया बिल्डिंग अभी तक अधूरा पड़ा है। जिसका प्रशानिक स्वीकृति नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर विधायक ने विरोध जता कर विष्णु देव साय पर निशाना साधा हैं. वहीं आज प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का बिजली बिल के विरोध में जांजगीर के बिजली ऑफिस कार्यालय के सामने शाम 5 बजे मुख्य मंत्री का पुतला दहन कर विरोध दर्ज करेंगे।