रायपुर. कांग्रेस के द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना पर भाजपा नेताओं की सूची जारी करने पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान सामने आया है. कौशिक ने कहा हमारे शाशनकाल में भी धान खरीदी हुई थी, हमने ये नही देखा कि वो किस पार्टी के नेता है. किसान किसी पार्टी का नही होता. जिनका धान खरीदी हुआ है उन सबको इसकी राशि दी गई है. कांग्रेश के द्वारा सोशल मीडिया में जो लिस्ट जारी किया गया है वह बिल्कुल अनुचित है ओछि मानसिकता का प्रतीक है. यह राशि किसी नेता को नही बल्कि छत्तीसगढ़ के किसानों को राशि दी गई है.
ज्ञात हो कि राजीव गांधी न्याय योजना के तहत बीजेपी नेताओं को धान एमएसपी की अंतर की राशि प्राप्त हुई है. प्रदेश कांग्रेस ने 15 बीजेपी नेताओं की सूची जारी की थी. जिसमे पूर्व सीएम रमन सिंह को 26 हजार 612रु मिले हैं. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को 25 हजार 29 रु मिले हैं. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को 24 हजार 94 रु मिले हैं. पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर को 16 हजार 902 रु मिले हैं. और
पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले को 56 हजार 101रु मिले हैं.