Chhattisgarh ki Logo: भारत को विश्व भर में अपनी पारंपरिक संस्कृति, सभ्यता, बोली, भाषा, रीति रिवाजों के लिए पहचाने जाते हैं। देश में कुल 28 राज्य (stste)और 8 केंद्र शासित प्रदेश( Union of Territories) हैं। इन सभी अलग अलग पहचान हैं, सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश का अलग अलग Symbol ( प्रतीक चिन्ह) होता हैं। जिसे उस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का पहचान होती हैं। इस लेख में छत्तीसगढ़ राज्य के राजकीय प्रतीक चिन्ह के बारे में जानेंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य में राजकीय प्रतीक चिन्ह( State Symbol Of Chhattisgarh) को 4 सितंबर सन 2001 को स्वीकार किया गया। इस राजकीय चिन्ह में पूरे राज्य के धरोधर को समाहित किया गया है। कुछ ऐसे चीजे रह गया है जिसे बाद में जोड़ा जा सकता है…जिसमें राजकीय पशु और राजकीय पक्षी को 4 जुलाई सन 2001 को स्वीकृति मिली, इसके अलावा 28 नवंबर को छत्तीसगढ़ी भाषा को राजकीय भाषा का दर्जा प्राप्त हुआ। आइए जानते हैं राजकीय प्रतीक चिन्ह के बारे में –
छत्तीसगढ़ की राजकीय प्रतीक चिन्ह एक वृत्ताकार परिधि के रूप में है। इस प्रतीक चिन्ह में तिरंगे का रंग का उपयोग किया गया हैं। जो छत्तीसगढ़ राज्य का देश/ राष्ट्र के प्रति एक जुटता का प्रतीत हैं।
हरे रंग में गोलाकार चिन्ह में छत्तीसगढ़ की 36 गढ़ों को दर्शाया गया है। जो राज्य के समृद्धि, वन संपदा और नैसर्गिक सुंदरता को बताता है।
वृत्ताकार चिन्ह के बीच में लाल कलर में सारनाथ के अशोक स्तंभ के चार सिंह और इसके नीचे “सत्यमेव जयते ” लिखा गया हैं जो राज्य का राष्ट्र के प्रति सत्यनिष्ठा का प्रतीक हैं ।
नीचे में नीले कलर की विद्युत संकेत हैं जो राज्य को ऊर्जा राज्य को बताता हैं।
तिरंगे कलर के तीन रंग केशरिया, सफ़ेद और हरे कलर की तीन लहराती हुई रेखा हैं जो नदी और जल संसाधन का प्रतीक हैं ।
छत्तीसगढ़ की राजकीय चिन्ह का पृष्ठभूमि सफ़ेद कलर है जो राज्य में शांति और सत्य को बताता हैं।
पीले कलर में धान की बालियां हैं जो ये बताता हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य कृषि प्रधान राज्य हैं।
कुछ ज़रूरी बाते जो राजकीय symbol में नहीं हैं –
राजकीय पक्षी – पहाड़ी मैना (Gracula Religiosa Perninsularis)
राजकीय पशु – वन भैंसा ( Wild Buffalo Or Bubalus Bubalise)
राजकीय प्रतीक वाक्य – गढ़बो नवा छत्तीसगढ़
राजकीय भाषा – छत्तीसगढ़ी
राजकीय वृक्ष – साल या सरई( Shorea Robusta)
राजकीय फल – गेंदा फूल ( Marigold Flower)
राजकीय गीत – अरपा पैरी की धार
छत्तीसगढ़ की आकृति – समुद्री घोड़े (सी हॉर्स ) का आकार ( हिप्पोकैंपस)