छत्तीसगढ़ पेंटर चित्रकार कल्याण संघ का प्रदेश प्रबंध कारणी समिति का हुआ पुनर्गठन, किंग बने दूसरी बार अध्यक्ष

अम्बिकापुर- मंगलवार को छत्तीसगढ़ पेंटर चित्रकार कल्याण संघ के प्रबंध कारणी समिति में किए गए फेर बदल पिछले 3 वर्षों से पेंटर कलाकारों के हित, अधिकार, सरंक्षण और मान सम्मान हेतु संघर्ष कर रही प्रदेश स्तरीय संस्था, संघ संविधान नियम अनुसार अपने पुरानी प्रदेश कार्यकारणी को भंग करके पुनः नए सिरे से अनेक जिला से आए पदाधिकारियों और सदस्यों के बीच बैठक कर प्रदेश प्रबंध कारणी समिति के उपस्थित मुख्य पदाधिकारी, प्रदेश सलाहकार मंजीत सिंह, प्रदेश सरंक्षक प्रकाश गोस्वामी, रवि शर्मा, विन्धेश पांडे, प्रदेश संयोजक सियाराम तिर्की का उपस्थिति में सर्वसहमति से प्रस्ताव रखकर कर। पुरानी प्रबंध समिति को भंग करके नए रूप से प्रदेश समिति गठित किया गया ।


जिसमें पिछले 3वर्षों के कार्यकाल का अवलोकन कर संघ का प्रांतीय अध्यक्ष फिर से बने नरेंद्र सिंह अरमों (किंग पेंटर) , वही प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद राम साहू, को भी उसी पद पर बरकरार रखते हुए, कुछ फेर बदल करते हुए , प्रदेश संगठन मंत्री संतोष विश्वकर्मा, सचिव प्रभात भगत, प्रदेश सह सचिव गजेन्द्र मरावी, प्रबंध कार्यकारणी सदस्य, अशोका आर्ट, नारायण पटेल, अजय मधुकर एवं कुछ पदों पर विचार करते हुए, आरक्षित रख कर वरिष्ठ कलाकार इंसानुल हक को प्रदेश संरक्षक नियुक्त किया गया।


संघ प्रांतीय अध्यक्ष पुनः नियुक्त होने पर किंग पेंटर कलाकारों को संबोधन में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए आगे कहां। छत्तीसगढ़ प्रदेश के जितने भी कलाकार साथी अभी तक असंगठित हैं ऐसे चित्रकार,पेंटर सभी को संगठित होना होगा। प्रदेश के बाकी जिलों में संघ को विस्तार करने का प्रक्रिया जल्द की जायेगी। और समस्त पेंटर कलाकारों को संगठित कर उनकी हित ,अधिकार, सरंक्षण और कलाकारों मान सम्मान हेतु समर्पण भावना से मेरे कार्यकाल कलाकारों का उम्मीदों और संघ उद्देश्यों को समस्त सम्माननीय पदाधिकारियों और सदस्यों के सहयोग से पूर्ण करने का प्रयास करूंगा।