Tribal Reservation in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र का तैयारी शुरू। इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा स्पीकर डॉ. चरण दास महंत को प्रस्ताव भेजा है। जिसमें आगामी 1 दिसंबर और 2 दिसंबर को विधानसभा विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया हैं। इसकी जानकारी सीएम बघेल ने ट्वीट कर बताया।
बता दें कि पिछले महीने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के 2012 में जारी आदेश को रद्द कर दिया। जिससे राज्य में आरक्षण 58 फ़ीसदी था, वो घटकर 50 फ़ीसदी हो गई। अब राज्य सरकार ने इस पर विचार करने के लिए विधानसभा विशेष सत्र का प्रस्ताव रखा है।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा –“विधानसभा विशेष सत्र- आदिवासी आरक्षण के विषय को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने का प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जी को भेजा है। आगामी एक एवं दो दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किए जाने का आग्रह किया है।”
पढ़िए सीएम भूपेश बघेल का ट्विट