बलरामपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के परिणाम (Result) आने के बाद जिले के 6 जनपद पंचायतों के लिए अध्यक्ष (President) और उपाध्यक्ष (Vice-President) के पदों का चुनाव आज सम्पन्न हो गया है। वही जिले की 6 जनपद पंचायतों में से 3 पर वाड्रफनगर (Wadrafnagar), रामचंद्रपुर (Ramchandrapur) और कुसमी (Kusmi) में कांग्रेस (Congress) ने जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पदों पर कब्जा जमाया है। जबकि बलरामपुर (Balrampur), शंकरगढ़ (Shankargarh) व राजपुर (Rajpur) जनपदों में भाजपा (BJP) ने अपना परचम लहराने में कामयाबी (Success) हासिल की है।
दरअसल आज राज्य निर्वाचन आयोग (Election Commission) के दिशा निर्देश के अनुसार जनपद पंचायतों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पदों का चुनाव सम्पन्न हो गया है। जिसमे राजपुर जनपद पंचायत के लिए अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध (Uncontested) सम्पन्न हुआ और अनिता बेक जनपद अध्यक्ष बनी। उपाध्यक्ष के पद पर सरिता जायसवाल (Sarita Jaiswal) ने जीत दर्ज की है। इसी तरह शंकरगढ़ जनपद अध्यक्ष के पद पर शिव शंकर सिह (Shiv Shankar Singh), उपाध्यक्ष पद पर मंजू अग्रवाल (Manju Agarwal) निर्वाचित हुई। बलरामपुर जनपद में विनय पैकरा (Vinay Paikra) अध्यक्ष व भानु प्रताप दीक्षित (Bhanu Pratap Dixit) उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। यह तीनों जनपद पंचायत भाजपा के पाले है।
कुसमी, वाड्रफनगर, रामचंद्रपुर कांग्रेस के पाले में..
इसके अलावा कुसमी जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद पर हुमन्त सिह (Humant Singh), उपाध्यक्ष पद पर हरिशंकर मिश्रा (Harishankar Mishra) निर्विरोध चुने गए। इसी प्रकार जनपद पंचायत रामचंद्रपुर में अध्यक्ष पद पर शारदा सिह (Sharda Singh) व उपाध्यक्ष के पद पर बीडी लाल (Bidi Lal) निर्वाचित हुये। वाड्रफनगर जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद पर गीता सोनपाकर Geeta Sonpakar) व उपाध्यक्ष पद पर पुष्पा गुप्ता (Pushpa Gupta) ने जीत दर्ज की है। यह तीनों जनपद पंचायतों में कांग्रेस का कब्जा है।