
कांकेर..जिले के दर्शनीय स्थल ईशानवन में स्थित भगवान श्री राम और हनुमान जी की प्रतिमाओं के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है..सामाजिक संगठनों ने थाने का घेराव भी किया था..और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर किया..इधर सामाजिक संगठनों ने वीडियो के आधार पर असामाजिक तत्वों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है..सूत्रों की माने तो असामाजिक तत्वों में एक नाबालिग भी शामिल है!.
दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुई उस वीडियो में दिख रहे असामाजिक तत्वों की पहचान कोंडागांव जिले के अलोर निवासी महेश कोर्राम,शिवलाल लोचन,संजीव मरकाम के रूप में हिन्दू संगठनों ने की थी..और इन सभी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की..ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति दोबारा ना हो..
बता दे कि इशानवन कांकेर जिले के नथियानवागांव के समीप है..जिसे दर्शनीय स्थल के रूप में जाना और पहचाना जाता है..जहां हिन्दू देवी देवताओं की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई है..