
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में गाय की क्रूर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जरहाडीह (पतराटोली) गांव में कुछ लोगों द्वारा मिलकर एक गाय को बेरहमी से मार दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
इस मामले की शिकायत ग्राम डीपाडीह निवासी सुर्या पाण्डेय ने शंकरगढ़ थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि मोहना पहाड़ी कोरवा नामक व्यक्ति ने अपने गांव के अन्य साथियों के साथ मिलकर एक गाय की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँची, लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए। घटनास्थल की तलाशी में गाय के मांस के अवशेष, टंगिया, छुरा, बाल्टी समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए।
जांच में सामने आया कि घटना 30 जुलाई की है। मुख्य आरोपी मोहना पहाड़ी कोरवा ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने कुछ दिन पहले एक गाय खरीदी थी, जिसे उसने अपने खेत के पास ले जाकर बेटे रामबली, नाती चंदन उर्फ चंदर, मजदूर छोटा कोंदा उर्फ कोंदा, गोयंदा और एक नाबालिग लड़के के साथ मिलकर मार डाला।
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और जब वे जुर्म कबूल करते पाए गए, तो उन्हें 30 और 31 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :-
1. मोहना पहाड़ी कोरवा (59)
2. रामबली पहाड़ी कोरवा (44)
3. चंदन उर्फ चंदर पहाड़ी कोरवा (24)
4. छोटा कोंदा उर्फ कोंदा पहाड़ी कोरवा (39)
5. गोयंदा पहाड़ी कोरवा (21)
6. एक विधि से संघर्षरत बालक, सभी आरोपी ग्राम जरहाडीह (पतराटोली), थाना शंकरगढ़ के निवासी हैं।
इस मामले में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धाराएं 4, 5, 10 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(ठ), 11(3)(ड) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।