
रायपुर। छत्तीसगढ़ के खरोरा क्षेत्र के केवराडीह गांव में किसान राधेश्याम भारद्वाज के घर हुई डकैती मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस डकैती में दो पुलिसकर्मियों समेत सात से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
डकैती का मास्टरमाइंड निकला रिटायर्ड हवलदार
इस संगीन अपराध की गहराई से जांच करने पर पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली। डकैती का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पुलिस विभाग से रिटायर्ड हवलदार निकला। उसके साथ बलौदाबाजार एसपी ऑफिस में पदस्थ एक क्लर्क भी इस वारदात में शामिल था।
क्राइम ब्रांच कर रही गहन पूछताछ
रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पूरी योजना बनाकर इस डकैती को अंजाम दिया था। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की तैयारी कर रही है।
खरोरा थाना में दर्ज हुई थी FIR
किसान राधेश्याम भारद्वाज के घर हुई इस डकैती की शिकायत खरोरा थाना में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मामले की छानबीन शुरू की और अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई।