
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व हुई लूट की बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नवापारा गांव में राधेश्याम गुप्ता के घर में घुसकर की गई 13 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी चक्कू उर्फ तीरंदाज टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने लूट की रकम से एक मारुति वैन खरीदी थी। पुलिस ने उसके कब्जे से 10 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त की है, जिसमें मारुति वैन, चांदी का कटोरा और सोने की अंगूठी शामिल हैं।
आरोपी तीरंदाज टोप्पो ने नवापारा स्थित राधेश्याम गुप्ता के घर में जबरन घुसकर नगदी और जेवरात सहित कुल 13 लाख की लूट की थी। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ा गया।
इसे भी पढ़ें –
Ambikapur News: महापौर मंजूषा भगत के जन्मदिन पर गणपति धाम में भंडारे का भव्य आयोजन!
Ambikapur News: भाजपा स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती की तैयारियों पर जिला बैठक कल!