रायपुर. नवंबर के अंतिम दिनों में छत्तीसगढ़ में ठिठुरन ने दस्तक दे दी है और अब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 48 घंटों में ठंड अपना सबसे तेज़ असर दिखाएगी. अनुमान है कि प्रदेशभर में तापमान में अचानक भारी गिरावट दर्ज होगी, जिससे रात और सुबह के समय कंपकंपी बढ़ने वाली है. उत्तरी जिलों की ओर से आने वाली तेज ठंडी हवाओं के कारण शीतलहर की स्थिति बन सकती है, वहीं आसमान पूरी तरह साफ रहेगा.
नवंबर के आखिरी सप्ताह में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के भीतर रात का तापमान 1°C से 3°C तक गिर सकता है, जिसके बाद प्रदेश में ठंड का दौर और सख्त होगा. उत्तरी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, सरगुजा, कोरिया और जशपुर में शीतलहर चलने की आशंका सबसे ज़्यादा बनी हुई है. दिन में हल्की धूप रहेगी, लेकिन रात और सुबह की ठिठुरन सामान्य से काफी अधिक महसूस होगी.
राजधानी रायपुर में भी तापमान लगातार नीचे जा रहा है और ठंड अब साफ तौर पर असर दिखा रही है. वहीं विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार दुर्ग फिलहाल प्रदेश का सबसे गर्म और अंबिकापुर सबसे ठंडा शहर बना हुआ है. मौसम विशेषज्ञों ने खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनकर सुरक्षित रहने की सलाह दी है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि सरगुजा, कोरिया, जशपुर और अंबिकापुर में अगले तीन दिनों तक कड़ाके की सर्द हवाएं चलेंगी और तापमान अन्य जिलों के मुकाबले काफी कम रहने की पूरी संभावना है. राज्य में शुष्क मौसम बना रहेगा, लेकिन हवा का रुख ऐसा रहेगा कि तापमान लगातार नीचे आता जाएगा और सर्दी नए रिकॉर्ड बना सकती है.
इसे भी पढ़ें –
कबड्डी विश्व कप की स्टार संजू देवी की उपमुख्यमंत्री से मुलाकात, छत्तीसगढ़ सरकार ने किया सम्मान!
आज का राशिफल: इन 3 राशियों की खुलेगी किस्मत, अधूरे काम होंगे पूरे; जानिए 12 राशियों का आज का भविष्य
