अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में रविवार रात एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है. शहर के जाने-माने व्यापारी और मोबाइल कंपनी के डीलर अनिल अग्रवाल के साथ सत्तीपारा इलाके में करीब 9:30 से 10:00 बजे के बीच लगभग 20 लाख रुपये की लूट की गई. बदमाशों ने घात लगाकर व्यापारी पर जानलेवा हमला किया और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, अनिल अग्रवाल स्कूटी से दिनभर का कलेक्शन लेकर घर लौट रहे थे. जैसे ही वह सत्तीपारा स्थित कैलाश मोड़ के पास पहुंचे, वहां पहले से ईंट के पीछे छिपकर बैठे एक अज्ञात बदमाश ने अचानक उनके सिर पर बांस के डंडे से जोरदार वार कर दिया. हमले से अनिल अग्रवाल सड़क पर गिर पड़े. इसी दौरान बदमाश उनके पास मौजूद बैग लेकर मौके से फरार हो गया, जिसमें करीब 15 से 20 लाख रुपये होने की बात कही जा रही है.
घायल अवस्था में व्यापारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. अनिल अग्रवाल ने बताया कि हमले के दौरान उन्होंने केवल एक ही व्यक्ति को वार करते हुए देखा, आशंका है कि इस वारदात में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. लूटी गई रकम मोबाइल कंपनी के सब-डीलरों से की गई दिनभर की कलेक्शन राशि थी.
बताया जा रहा है कि अनिल अग्रवाल राम मंदिर स्थित अग्रवाल इंटरप्राइजेज, इंद्रप्रस्थ के संचालक हैं और शहर में उनका कारोबार काफी जाना-पहचाना है. मामला अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
