
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अर्जुनी थाना क्षेत्र में राजधानी रायपुर के तीन युवकों की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान सुमित नगर नहर पारा निवासी नितिन तांडी, सुरेश टांडी और आलोक सिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि तीनों मृतक पेटी कांट्रेक्टर थे। वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।