सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश: हेड कांस्टेबल की पत्नी-बेटी की हत्या में आदतन बदमाश समेत एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, पुरानी रंजिश का बदला तलवार से चुकाया

Surajpur Double Murder: सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सूरजपुर एसपी कार्यालय में सरगुजा रेंज आईजी अंकित गर्ग, एसएसपी एमआर आहिरे प्रेसवार्ता ले रहे है।

आदतन बदमाश कुलदीप साहू, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सीके चौधरी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए है। पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश पर तलवार से प्रधान आरक्षक के पत्नी-बेटी की हत्या किए थे। रविवार रात हत्या कर दोनो के शव को सात किलोमीटर दूर पीढ़ा गांव में फेका था।

गिरफ्तार आरोपी-

(1) कुलदीप साहू पिता अशोक साहू, उम्र 28 वर्ष

(2) आर्यन विष्वकर्मा उर्फ गोल्डी पिता संजय विष्वकर्मा, उम्र 20 वर्ष

(3) फुल सिंह उर्फ रिन्कू सिंह पिता स्व. गनपत सिंह, उम्र 28 वर्ष, तीनों निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर, थाना सूरजपुर

(4) चन्द्रकात चौधरी उर्फ सिके पिता षिवप्रसाद चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नेवरा, थाना सूरजपुर

(5) सूरज साहू पिता स्व. राजाराम साहू उम्र 23 वर्ष ग्राम करंवा, चौकी लटोरी

CG Double Murder Case: सूरजपुर डबल मर्डर केस में पुलिस जांच कहां तक पहुंची, एसएसपी ने बताया; पढ़िए पूरी खबर

क्या योगी के बुलडोजर स्टाइल में ही… डबल मर्डर के आरोपी कुलदीप के घर को कर दिया जाएगा जमीदोज…

Big Breaking: हेड कांस्टेबल की पत्नी-बेटी की हत्या के बाद फरार कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू गिरफ्तार… कड़ी सुरक्षा में लाया जा रहा सूरजपुर..

Surajpur Double Murder: हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी का निकला जनाजा, एसपी ने दिया कंधा; हर समुदाय के लोग अंतिम यात्रा में हुए शामिल

Kuldeep Sahu: कौन है कुलदीप साहू? जानिए डबल मर्डर केस मुख्य आरोपी की कुंडली, हथियारों का शौकीन, कई जिलों में एंट्री पर है प्रतिबंध