बड़े दिनों बाद हुई कोई कार्यावाही…. 14 घन मीटर अवैध लकड़ी जब्त

सरगुजा के घने जंगलो के सफाए का मुख्य कारण लकड़ी की चोरी काफी समय बाद पकड़ में आई है… अंबिकापुर के मेंड्रा कला खुर्द के नरेश राजवाड़े के घर से अवैध लडकी जब्त की गई है… सरगुजा वन मंडल व वन विभाग के उड़न दस्ते ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की है..आरोपी नरेश राजवाड़े के घर से 14 घन मीटर साल व सागौन के चिरान मिले है… प्रारम्भिक जांच में जब्त लकड़ी की कीमत तकरीबन 1 लाख रुपये बताई जा रही है..  वही वन विभाग की टीम ने वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए लकड़ी को जब्त कर लिया है.. बहरहाल सरगुजा का वन जितनी तेजी से पतन की और है उतनी तेजी वन विभाग की कार्यवाही में नहीं दिखती..अगर इन लडकी तस्करों पर वन विभाग की कार्यावाही तेज हो जाए तो बचे खुचे वन को बचाया जा सकता है.. 

अविभाजित सरगुजा यानी सरगुजा संभाग में आज भी घनघोर वन क्षेत्र मौजूद है लेकिन बीते वर्षो में नजर डाली जाये तो वनों की कटाई का आंकड़ा काफी तेजी से घटा है..वही वनों की घटते स्तर के प्रति कई समाजसेवी संस्था की संजीदगी तो दिखती है पर इस ओर वन विभाग की गंभीरता नहीं देखी जाती अगर वनों को बचाने के लिए वन विभाग वाकई में गंभीर हो जाए और निरंतर इस तरह से कार्यवाही करते हुए लडकी तस्करों को सलाखों के पीछे भेजती रहेगी तो काफी हद तक वनों की कटाई में कमी आयेगी..

https://fatafatnews.com/2017/05/25/hope-to-cooperate-for-the-treatment-of-poor-kidney/