
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों पर करारा प्रहार किया है। मंगलवार को उसूर थाना क्षेत्र के कर्रेगुट्टा पहाड़ी स्थित डोलीगुट्टा चोटी इलाके में चलाए गए सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों का छिपाकर रखा गया बड़ा डंप बरामद किया गया। जिला बल, कोबरा 204 और केरिपु 196 वाहिनी की संयुक्त टीम ने जमीन खोदकर रखी गई हथियार मरम्मत सामग्री और विस्फोटक उपकरणों का जखीरा खोज निकाला।
अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को दो प्रेशर IED भी मिले, जिन्हें किसी भी संभावित खतरे को टालते हुए मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर नष्ट कर दिया गया। बरामद सामग्री से साफ है कि नक्सली लंबे समय से इस इलाके को अपना ठिकाना बनाकर हथियारों की मरम्मत और विस्फोटक तैयार करने की साजिश रच रहे थे।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि डंप से हथियार मरम्मत में इस्तेमाल होने वाले हैंड फ्लाई प्रेस, विभिन्न आकार के बीजीएल सेल और टेल, स्टील प्लेट, स्क्रू ड्राइवर, हैक्सा ब्लेड, प्लायर सहित कई तकनीकी उपकरण बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों की सतर्कता, आपसी समन्वय और त्वरित कार्रवाई से नक्सलियों की इस बड़ी योजना को समय रहते नाकाम कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है। इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियान में एक अहम सफलता माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें –
कोहरे की चादर, कक्षा 5 तक के स्कूल बंद, सड़कों पर बढ़ा हादसों का खतरा
इतिहास जाने बिना बयानबाजी ठीक नहीं, भूपेश पहले पढ़ें देश का इतिहास: अजय चंद्राकर
Chhattisgarh News: सड़क पर सरेआम खूनखराबा, घायल युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम




