अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..पुराने एवं जर्जर हो चुके उप स्वास्थ्य केंद्र की जगह नया उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण करने के लिए सरकारी जमीन की जांच करने एसडीएम दीपिका नेताम राजस्व टीम के साथ ग्राम गुतुरमा पहुँची. जहाँ उन्होंने पुराने उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया एवं नये भवन के निर्माण के लिए पुराने भवन के पीछे खाली पड़ी जमीन का जांच किया.
निरीक्षण के बाद अन्य औपचारिकताएं पूरी होने के बाद लोगो को पुरानी एवं जर्जर उप स्वास्थ्य केंद्र से निजात दिलाने यहाँ पर नये उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया जायेगा. जहाँ लोगो का उपचार एवं जाँच आधुनिक तकनीक से किया जायेगा. इस दौरान मौके पर तहसीलदार बीआर खांडेत, तसीलदार मैनपाट उमा राज, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार,सूर्यकांत साय,बीएमओ डॉ अमोश किंडो, पटवारी नरेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.
एसडीएम ने किया बालिका छात्रावास का निरीक्षण
उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए जमीन की जांच करने के बाद एसडीएम दीपिका नेताम बालिका छात्रावास का निरीक्षण करने पहुँची. जहाँ उन्होंने मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान थोड़ी बहुत जो कमियां नजर आई उसे शीघ्र दूर कराने के निर्देश दिये.