भारत बंद के समर्थन में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली, राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, नगर में खुली रही सभी दुकानें

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी-एसटी एक्ट में क्रीमीलेयर लागू करने के विरोध में आयोजित भारत बंद के समर्थन में सर्व आदिवासी समाज द्वारा शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज द्वारा लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम से रैली निकाली गई। जो मुख्य मार्ग से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुँची। जहाँ आरक्षण में लागू होने वाले क्रीमीलेयर के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

Random Image

क्रीमीलेयर के विरोध में आयोजित भारत बंद का नगर में कही कोई असर नहीं हुआ। सुबह से ही नगर की सारी दुकानें खुली हुई थी। ज्ञापन सौंपने के दौरान सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सुशील सिंह मरावी, बिगन राम, शिवभरोष बेक, कृष्णा सिंह, फुलसाय लकड़ा, तिलक राम भगत, रमेश बड़ा, कमलेश सिदार, शिवनारायण सिंह, जोगेंद्र लकड़ा, वीरेंद्र टोप्पो, सरिता बघेल, मगंती उंजन, सुखदेव भगत, सुषमा लकड़ा, अनिमा तिग्गा, सुलेमान कुजूर, चुंठु खलखो, बी टोप्पो, हीरालाल चौधरी, विजय सोनवानी समेत काफी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।