आरक्षण: सामान्य महिला सीट होते ही सशक्त उम्मीदवार हो सकती है सरोज, समर्थकों ने ठोकी ताल

बलरामपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आज जिला पंचायत बलरामपुर में जनपद सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों के पदों का आरक्षण संपन्न हो गया है.. लॉटरी व चक्रीय पद्धति से हुए आरक्षण के बाद बलरामपुर जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 15 (बरदर, जतरो, सुर्रा,चितविश्रामपुर,जवाहर नगर) जनपद सदस्य सीट सामान्य महिला घोषित होने के बाद अब इस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने वाले दावेदारों के नाम भी सामने आने लगे है!..और भावी जनपद सदस्यों की टोली भी अब आमजनों तक पहुंचने लगी है!..

बता दे कि दावेदारों में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सरोज गुप्ता का नाम भी शामिल है..सरोज गुप्ता 2014 से 2019 तक बलरामपुर जनपद उपाध्यक्ष रही है..इसके अलावा सरोज गुप्ता के पति संजीत गुप्ता (मुन्ना) भी 2010 से 2014 तक जनपद उपाध्यक्ष रह चुके है..

क्षेत्र क्रमांक 15 सामान्य महिला घोषित होने के बाद से सरोज गुप्ता के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है..और सरोज गुप्ता एक बार फिर सशक्त उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में नजर आने वाली है!.