सरगुजा की प्रतिभा भारतीय टीम में चमकेगी
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्पीड बाल संघ के पांच खिलाड़ी भारतीय टीम में
अम्बिकापुर सरगुजा स्पोर्ट्स स्पीड बाल संघ के दो खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ है, सरगुजा के खिलाड़ी कई खेलों में प्रतिभा और मेहनत से भारतीय टीम जगह पा चुके हैं.. इसी श्रृंखला में स्पीड बाल खेल में भी अम्बिकापुर के स्थानीय मध्य वर्ग परिवार के बालकों की मेहनत व लगन के दम पर भारतीय टीम के लिए चयनित किया गया। भारतीय टीम इन्टरनेशनल स्पीड बॉल प्रतियोगिता में सम्मलित होगी.. यह इन्टरनेशनल स्पीड बॉल प्रतियोगिता 14 जुलाई से 16 जुलाई, इंदिरापुरम, न्यू दिल्ली में आयोजित है।
इस भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ के पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमें एक बालिका भी है। रायपुर – अंनिद वर्मा, कु. एकता ठाकुर, राजनांदगांव से गौरव यादव, अम्बिकापुर से स्पर्श सराफ, राजन यादव। स्पर्श सराफ और राजन यादव अम्बिकापुर के स्थानीय प्राइवेट शिक्षण संस्था दसमेश पब्लिक स्कूल, अम्बिकापुर के छात्र हैं।
इन खिलाडियों का अभ्यास गांधी स्टेडियम में प्रशिक्षक राजेश प्रताप सिंह के देख-रेख हुआ हैं। राजेश प्रताप सिंह शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के व्यायाम शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। इनके द्वारा प्रक्षिशित कई खिलाड़ियो द्वारा स्कूल गेम्स आफ फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कई मेडल सरगुजा को दिला चुके हैं, साथ ही ओपन चैंपियनशिप में भी कई मेडल जीत कर सरगुजा नाम रोशन किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्पोर्ट्स स्पीड बॉल संघ कि ओर से आफिसीयल मुन्ना लाल जायसवाल टीम के साथ न्यू दिल्ली जा रहे हैं।
इन खिलाडियों को सरगुजा स्पोर्ट्स स्पीड बॉल संघ के ओर से अमितेश पाण्डेय, दिनेश सोनी, विवेक सिंह, रघुनाथ मुखर्जी, गौरव सिंह, कृष्णा प्रताप सिंह, कु. मरियम एडगी, कु. सुनैना जायसवाल, इनायतऊला खान और सभी सदस्यों ने अग्रीम बधाई दी है.. साथ ही दसमेश पब्लिक स्कूल के प्राचार्या द्वारा विशेष रूप बधाई प्रेषित किया गया।