अम्बिकापुर। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों / शिक्षण विभाग के स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा ( वार्षिक / सेमेस्टर (दिश-जन)) परीक्षा सत्र 2020-21 के नियमित / पूरक / अनुत्तीर्ण / एटीकेटी / भूतपूर्व परीक्षार्थी जिन्होने ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फार्म भरा है। उनकी परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन / ब्लैण्डेड मोड के माध्यम निर्धारित समय सारणी अनुसार आयोजित है:
परीक्षार्थियों के लिए सामान्य निर्देश :
- विश्वविद्यालय के अधिकृत एजेन्सी द्वारा प्रश्न पत्र कॉलेज एवं छात्रों के लॉगिन आईडी (Log in ID) पर अपलोड किया जायेगा प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय के बेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेंगे। कोई असुविधा होने या प्रश्न पत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में छात्र अपने महाविद्यालय / परीक्षा केन्द्र पर सम्पर्क कर सकते हैं। परीक्षा समय सारणी के अनुसार परीक्षा प्रारम्भ के पूर्व प्रश्न पत्र सम्बंधित लॉगिन आईडी (Log in) / बेबसाइड पर उपलब्ध हो जायेगा। ID 2. छात्र-छात्रायें प्रवेश पत्र www.sgecg.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
- उत्तर पुस्तिका के लिए परीक्षार्थी सामान्य A4 साईज का पेज (स्टेपल्ड) कर उपयोग कर सक 1 प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए अलग-अलग उत्तर पुस्तिका बनाना अनिवार्य होगा।
- परीक्षार्थी द्वारा उत्तर पुस्तिका के कवर पेज को विश्वविद्यालय के बेबसाइड www.sggeg.in पर Download Answer sheet main Page. लिंक को क्लिक कर डाउनलोड / प्रिंट कर उत्तर पुस्तिका के
मुख्य पृष्ठ को प्रयुक्त करते हुए उत्तर पुस्तिका बना कर उपयोग किया जा सकता है अथवा उत्तर पुस्तिका मुख्य पृष्ठ के नमूना का छायाप्रति कराकर उपयोग किया जा सकता है।
विश्वविद्यालय की बेवसाइड www.sggcg.in पर Download Question paper लिंक को क्लिक कर परीक्षार्थी अपना प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रश्नों के उत्तर परीक्षार्थी घर पर ही लिखेंगे। उत्तर पुस्तिका में परीक्षार्थी अपना रोल नम्बर नामांकन क्रमांक सभी कॉलम सही – सही भरेंगे एवं स्पष्ट साफ अक्षरों में लिखेंगे तथा उत्तर पुस्तिका के अन्तिम पृष्ठ पर रोल नम्बर, नामांकन क्रमांक, कक्षा / विषय प्रश्न पत्र एंव मोबाइल न. का उल्लेख अवश्य करेंगें।