
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में किसानों को नकली व गुणवत्ताहीन धान बीज बेचने की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आ गया है। शुक्रवार को तहसीलदार अंकित पटेल ने टीम के साथ क्षेत्र की कृषि दुकानों पर छापेमारी कर जांच की। इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक दुकानों से बीज और खाद के सैंपल लिए गए हैं।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कई दुकानदार उच्च गुणवत्ता का दावा कर किसानों को घटिया किस्म का धान बीज बेच रहे थे। किसानों ने शिकायत की थी कि इन बीजों की वजह से उनके खेतों में धान की अच्छी निंदाई और अंकुरण नहीं हो रहा है, जिससे फसल प्रभावित हो रही है।
जांच रिपोर्ट के बाद होगी सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने दुकानों से लिए गए बीज सैंपल को प्रयोगशाला भेजा है। यदि जांच में पुष्टि होती है कि बीज मानक के अनुरूप नहीं हैं, तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी दुकानदारों के खिलाफ सिर्फ जुर्माना नहीं, बल्कि उनकी लाइसेंस रद्द कर दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की धोखाधड़ी दोबारा न हो।