सक्ति- संयुक्त कार्यालय में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गांव में मुनादी करवाने के निर्देश दिए। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना के ज़रिए से लाभान्वित हो सके। आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत BPL और राशन कार्डधारी प्रति व्यक्ति को पांच लाख तक के इलाज की सुविधा व APL कार्ड धारी व्यक्ति को 50 हजार तक की सुविधा प्राप्त होती हैं।
कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को जमीनी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को शासन की योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले यह सुनिश्चित करने कहा हैं।
जिले के कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की, जिसमें गौठानों में निर्मित होने वाले उत्पादों एवं उगाई जाने वाली सब्जियों की बिक्री के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, जिले में पेंट इकाई की स्थापना की स्थिति के बारे में पूछा।
वर्मी खाद एवं गोमूत्र की खरीदी, स्वावलंबी गौठान, जियो टैगिंग की स्थिति, खाद भंडारण एवं नरवा, घुरवा, बाड़ी के संबंध में जानकारी ली और साथ ही, गोबर खरीदी के लंबित भुगतानों का त्वरित निराकरण करने को निर्देशित किया गया।