कोरबा. कोरबा शहर के 8 लोगो को रशियन हॉस्टल नामक क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया. जिसमें तीन महिला और पांच पुरुष शामिल थे. जानकारी के अनुसार ये सभी कोरोना संदिग्ध थे. साथ ही तब्लीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले किशोर से इन सभी की मुलाकात हो चुकी है. इसके बाद प्रशासन को इसकी भनक लगते ही इन्हें हाउसिंग बोर्ड से क्वारंटाइन सेंटर रशियन हॉस्टल ले जाया गया.
एहतिआत के लिए रामपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को सील कर दिया गया है. के साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रिसदी, सुभाष ब्लॉक, पुरानी बस्ती से 20 लोगो को प्रशासन ने अब तक क्वारांटाइन सेंटर भेज दिया है.
तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों कि पतासाजी करने में प्रशासन इस वक्त जोरों से जुटी हुई है. इस युवक के तार न सिर्फ कोरबा जिले बल्कि दूसरे जिले में भी जुड़े हुए दिखाई दिए. जिसके बाद प्रशासन द्वारा सभी की जानकारी जुटा कर उन्हें क्वॉरेंटाइन भेजा जा रहा है.