कवर्धा. पुलिस ने सोशल मीडिया में झूठी अफवाह फैलाने के मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है. पकड़े गए दोनो आरोपियों ने कोरोना वायरस से संबंधित भ्रामक और हड़कंप मचने वाली जानकारी सोशल मीडिया में शेयर की थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के ख़िलाफ़ महामारी अधिनियम 1897 की धारा के तहत कार्यवाही की है.
जानकारी के अनुसार मामला कवर्धा का है. जहां दुल्लापुर रानी निवासी डिकेश सत्यवंशी ने व्हाट्सएप्प पर ग्राम छांटा में दो लोगों को कोरोना से पीड़ित बताकर अस्पताल में भर्ती होने की भ्रामक जानकारी शेयर की थी. वहीं दूसरे मामले में छोटूपारा निवासी दुर्गेश साहू ने व्हाट्सएप्प में पंडरिया में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने अस्पताल में आइसोलेशन करने और हड़कंप मचाने वाली जानकारी शेयर की थी.
हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है.. और महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रही है. बता दें कि सरकार ने कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की झूठी जानकारी, अफवाह सोशल मीडिया में शेयर नहीं करने की अपील की है. अगर कोई ऐसा करते पाया जाता है. उसके ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही की जा रही है.