बवाल, फिर एक्शन..! छत्तीसगढ़ में पुलिस ने BJP नेता की कर दी पिटाई, जबरजस्त हंगामे के बाद टीआई और कांस्टेबल सस्पेंड

Police station in-charge and constable suspended: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में फिर एक बार बवाल मच गया है। पुलिस कर्मियों ने नगर पंचायत पलारी के अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा की पिटाई कर दी।

जानकारी के अनुसार, थाने के सामने सड़क में नगर अध्यक्ष ने तेज आवाज में अपनी कार में गाना बजाने और अपने साथियों के साथ नाचने के कारण पुलिस विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, मामला हाथापाई तक आ पहुंचा। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा की पिटाई कर दी।

हंगामे के बाद थाना प्रभारी सहित दो आरक्षक सस्पेंड

इसके बाद देर रात भाजपाइयों ने थाने का घेराव किया। थाना छावनी में तब्दील हो गया। रात दो बजे तक भाजपाइयों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद देर रात थाना प्रभारी सहित दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया।

आदेश-

img 20241109 wa0002281291692512708962687268

Chhattisgarh: हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर उतारा मौत के घाट, जंगल गए शख्स का अचानक गजराज से हुआ सामना

Unique order of MLA: ‘गुटखा खाना छोड़ो, तभी गांव में लगेगा ट्रांसफॉर्मर और आएगी बिजली,’ BJP विधायक का अनोखा फरमान

365 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, 5 रुपये खर्च पर डेली मिलेगा 2GB डेटा और होंगी अनलिमिटेड बातें