ओडगी-(संदीप पाल) सूरजपुर जिले के ओडगी विकास खंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का किस तरह विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों ने बेडागरक किया है, इसका जीता जागता उदाहरण ओडगी मुख्यालय से लगे खर्रा से टमकी मार्ग तक 25 किलोमीटर सड़क एवं खर्रा से चिकनी मार्ग में सड़क हैं, जिसकी स्वीकृती दस वर्ष पूर्व हुयी थी। जहां इन मार्गो की स्वीकृती के बाद टेंडर जमाल कंसटरकसन को मिला था, लेकिन उक्त ठेकेदार के द्वारा काम नहीं कराया गया । इसके बाद विभाग के द्वारा उक्त ठेकेदार के द्वारा काम छोड़ने के बाद रिटेनडर लगवाया गया । रिटेनडर में उक्त निर्माण कार्य का ठेका कांकेर के एमआर कंसटरकसन को मिला जो आज पांच वर्षों में भी इन सडको को पूर्ण नहीं कराया गया है । और विभाग के अधिकारियों की सुस्त रवैया का खामीयाजा उक्त क्षेञ के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है और विभागीय अधिकारी मौन बैठे हुए हैं ।
जिले मे पिएमजीएसवाई के तहत स्वीकृत इन सडको का बंटाधार विभाग ने कर दिया है बताया जाता है कि इन सड़क निर्माण मे एमआर कंसटरकसन के उपर
विभाग मेहरबानी बनाये बैठा है । इस लिए करोडो के सड़क निर्माण कार्य में खुलेआम लापरवाही बरती जा रही है ।
आवागमन में होती हैं परेशानी-
इस क्षेत्र के लोगों को एक ओर करोडो के पुल बह जाने से बरसात के दिनों में नावो के सहारे नदी पार करना पड़ता हैं । वहीं इस क्षेत्र के लोगों को आधा अधूरा काम कर छोड़ दिये सड़क से बरसात के दिनों में मोटरसाइकल से क्या पैदल चलना दूभर हो जाता है । जिससे आये दिन दूरघटना होना बना रहता है ।
सड़क तो बनी नहीं पुलो का हुआ काम –
प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत खर्रा से टमकी मार्ग में पेटी मे एमआर कंसटरकसन ने पुलिया निर्माण का काम एक अंबिकापुर के पेटी ठेकेदार को देकर कराया गया है। उक्त ठेकेदार के द्वारा पुल – पुलियो का ऐसा काम करवाया है जिसमें कई पुलियो में छड तक नहीं डाला गया है । वहीं हैंड बोकर गिटटा का उपयोग कर गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य कराया गया है। और पुल का काम कराने के बाद सड़क निर्माण कार्य में विभाग भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है ।