पोस्टमार्टम कक्ष तक पहुंचने करनी पड़ती है मशक्कत
अम्बिकापुर
मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में स्थित पोस्टमार्टम कक्ष तक पहुंचने लोगों को अलग ही पीड़ा झेलनी पड़ रही है। कीचड़ से सराबोर इस मार्ग में किस तरह से लोग आवागमन करते होंगे यह समझा जा सकता है। आज की बात करें तो स्ट्रेचर पर बालिका का शव ले जाते दौरान कीचड़ में फंसने से खींच-तान करते हुये बालिका का शव कीचड़ में जा गिरा। इसे विडम्बना ही कहेंगे कि जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनने के बाद भी इस प्रकार की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित पोस्टमार्टम कक्ष तक पहुंचने के लिये जो मार्ग है वह वर्षों से दयनीय स्थिति में है। उसे सुधारने के लिये कई बार खानापूर्ति जरूर की गई, परंतु कोई ठोस पहल नहीं करने के कारण खास तौर पर बरसात में समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इस बरसात में भी सड़क कीचड़ से सराबोर होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पोस्टमार्टम कक्ष तक कीचड़ के कारण वाहन तक नहीं जा पाती। बड़ी मुश्किल से अगर कोई वाहन वहां तक पहुंच भी जाये तो फिर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मृतक के परिजनों, चिकित्सको व पुलिस सहित अन्य स्टाफ का पैदल चलना भी इस मार्ग पर किसी परीक्षा से कम नहीं। कीचड़ से सराबोर इस मार्ग को छोड़कर लोग किनारे से किसी तरह बचते हुये आवागमन करते हैं।