छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र को जिला छानबीन समिति ने निलंबित कर दिया है. दरअसल छानबीन समिति 2 दिनों से जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा कर रही थी.
देखिए वीडियो–
https://www.facebook.com/fatafatnews/videos/3650055655046816/
अब मामले को उच्चस्तरीय जांच के लिए राज्यस्तरीय छानबीन समिति को जानकारी भेजी जाएगी. इस बात की जानकारी छानबीन समिति के अध्यक्ष राजेश नशीने ने दी.
ग़ौरतलब है कि ऋचा रुपाली साधु के नाम से अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र जारी होने के बाद से सियासी बवाल मचा है.