छत्तीसगढ़ सीबीएसई बोर्ड के द्वारा कक्षा बारहवीं का परिक्षा परिणाम आज गरुवार को सुबह 10:30 बजे किया गया..जिसमे प्रदेश के छात्रों ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है…गौरतलब है की इस वर्ष बोर्ड ने 80% से अधिक अंक वाले छात्रो की पारीक्षा कापी की जांच दोबारा कराई है जिससे छात्रो के प्रतिशत में कोई अंतर न आये और री-चेकिंग काराने जैसी स्थिति ना बने..बारहवीं बोर्ड का परिक्षा परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के करकमलो द्वारा घोषित किया गया..बारहवी बोर्ड 2017 में प्रदेश में 76.36 प्रतिशत रिजल्ट रहा है जिसमे प्रदेश के बालको से बालिकाए एक बार फिर आगे निकल गई है,,बालको ने जहा 73.7% अंक हासिल किये है वही बालिकाओ ने 79.05% प्रतिशत अंक के प्राप्त किये है…इस वर्ष 2 लाख 76 हजार 75 छात्रों ने परिक्षा में भाग लिया था जिसमे 2 लाख 71 हजार 996 छात्रो ने परिक्षा में भाग लिया है.. जिसमे से 126798 छात्र और 135396 छात्राए शामिल रही..वही इस वर्ष के परिक्षा परिणाम में प्रदेश भर में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं की संख्या 58733 है.. परिक्षा परिणाम देखने के लिए लॉग इन करे www.cgcbse.in ‘
जानकारी के अनुसार प्रदेश की मेरिट लिस्ट में आये कुल 24 छात्र छात्राओं में से 17 छात्राए है तो वही महज 7 छात्र ही मेरिट में जगह बना सके है