
रायपुर. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य में 31 मार्च तक रेस्टोरेंट होटल एवं बार को बंद करने का निर्णय लिया है. इससे पहले सरकार ने रेस्टोरेंट, होटल एवं बार को 25 मार्च तक बंद करने का निर्देश जारी किया था. वाणिज्य कर विभाग ने यह आदेश जारी किया है. इसके अलावा 31 मार्च तक सभी देशी एवं विदेशी शराब दुकानें भी बंद रहेंगी.








