सूरजपुर। जिले के कुमेली क्षेत्र में स्थित वन विभाग का रेस्ट हाउस इन दिनों गंभीर सवालों के घेरे में है। पर्यटन स्थल कुमेली वाटरफॉल के नजदीक बने इस रेस्ट हाउस में कथित तौर पर जाम छलकाने और बार बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम रात के समय आयोजित किया गया था।
वायरल वीडियो में रेस्ट हाउस के भीतर शराब पार्टी और अश्लील नृत्य साफ तौर पर देखा जा सकता है। वीडियो में नजर आ रहे कुछ लोग बिश्रामपुर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। हालांकि यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन वीडियो कब का है, इसे लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। वर्तमान मौसम को देखते हुए वीडियो में मौजूद किसी भी व्यक्ति द्वारा स्वेटर, टोपी या जैकेट न पहनना और रेस्ट हाउस परिसर में अलाव की कोई व्यवस्था न होना, इस बात की ओर इशारा करता है कि वीडियो संभवतः ठंड के मौसम से पहले का है।
इसके बावजूद सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि वन विभाग के रेस्ट हाउस में इस तरह के कार्यक्रम की अनुमति आखिर किसने दी। सरकारी संपत्ति का इस तरह दुरुपयोग कैसे किया गया और नियमों को ताक पर रखकर अश्लील आयोजन कैसे संभव हुआ, इस पर वन विभाग की चुप्पी संदेह को और गहरा रही है। अब तक विभाग की ओर से न तो कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की जानकारी सामने आई है।
