ब्लाॅक में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

अम्बिकापुर

वि.ख. उदयपुर में 67वें गणतंत्र का पर्व उत्साह एवं धूमधाम पूर्वक मनाया गया । उदयपुर के समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया गया । समस्त शिक्षण संस्थाओं हायर सेकेण्डरी स्कूल उदयपुर, सलका ,डांडगांव, केदमा, खम्हरिया, कन्या हाई स्कूल उदयपुर, डांडगांव, फुलचुही, केशगवां व क्षेत्र के प्राईवेट शिक्षण संस्थाओं टर्निंग प्वाईंट, सुभाष कान्वेंट, स्काईरिच, वियन्नी पब्लिक स्कूल, आदर्श जीवनदीप हायर सेकेण्डरी स्कूल समेत अन्य संस्थाओं में भी झंडा रोहण के पश्चात् प्रभात फेरी निकाली गयी । इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । शिक्षण संस्थाओं के अतिरिक्त सेन्ट्रल बैंक शाखा उदयपुर में शाखा प्रबंधक नेल्सन लकड़ा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में मालवीय जी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में प्रबंधक सी.पी. गुप्ता, ग्राम पंचायत उदयपुर में सरपंच श्रीमती भभीता सिंह एवं थाना उदयपुर में भी ध्वजारोहण किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्कूली छात्र छात्राओं, आंगनबाड़ी के बच्चे और स्वयं सहायता समुह की महिलाओं समेत ग्रामीण महिला पुरूषों का सामुहिक कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये गये। ग्राम पंचायत रामनगर एवं पूर्व मा.शाला महेषपुर, पूर्व माध्यमिक शाला रिखी में 67वे गणतंत्र दिवस को उत्सव के रूप में मनाया गया जहां रामनगर में सरपंच रोहित सिंह टेकाम एवं ग्राम पंचायत मानपुर में उपसरपंच श्रीमती शुभ्रा सिंह मुख्य अतिथि थी, रिखी में सरपंच विनोद सिंह के आतिथ्य में उपसरंपच प्यारेलाल की अध्यक्षता में सामुहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन राकेष धुर्वे द्वारा किया गया। इन आयोजनों में खो-खो, कबड्डी, कुर्सी दौड़, भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया । विजेताओं को उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किया गया । ग्राम पंचायत मानपुर अंतर्गत महेषपुर में गणतंत्र दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें राज्य में प्रथम आये प्राथमिक विद्यालय महेषपुर को पंचायत के द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
अन्य जगहों पर भी ध्वजा रोहण किया गया ध्वजारोहण पश्चात् प्रभात फेरी निकाली गयी । सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया । छात्र/छात्राओं द्वारा नाटक का मंचन किया गया जिसमें सामाजिक बुराईयो, बाल विवाह, नशाखोरी आदि का बेहद खुबसुरत ढंग से प्रस्तुति दिया गया ।