- विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरी शंकर अग्रवाल पंहुचे अम्बिकापुर
- कल गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में करेंगे ध्वजारोहण
- कलेक्टर नें आयोजन का अंतिम निरीक्षण किया
अम्बिकापुर
भारत के 67वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के राजीव गांधी शासकीय स्तानतकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में आयोजित होने वाला समारोह विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। इस आयोजन के लिए मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल आज 25 जनवरी को शासकीय विमान से अम्बिकापुर पंहुच चुके है। गौरीशंकर अग्रवाल आज दिन भर अम्बिकापुर और पडोसी जिले सूरजपुर के कई निजी और शासकीय आयोजन में शामिल होने के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल प्रातः 8.58 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुॅचेंगे और प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, सलामी एवं राष्ट्रगान होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जायेगा। प्रातः 9.10 बजे कलेक्टर ऋतु सैन द्वारा मुख्यमंत्री के संदेष का वाचन किया जायेगा। मुख्य अतिथि प्रातः 9.20 बजे संदेष का वाचन करेंगे। प्रातः 9.30 बजे हर्ष फायर, 9.45 बजे मार्च पास्ट, 10.00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.50 बजे पुरस्कार वितरण तथा 11.10 बजे समारोह का समापन होगा।
आयोजन को लेकर कलेक्टर नें किया निरीक्षण
सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन, पुलिस अधीक्षक आर.एस.नायक सहित जिलाधिकारियों की उपस्थिति में आज प्रातः गणतंत्र दिवस समारोह के लिए फायनल रिहर्सल किया गया। पी.जी. काॅलेज ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का मिनट टू मिनट पूर्वाभ्यास किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने परेड प्रभारी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारियों को निर्धारित कार्यक्रम एवं समय के अनुसार कार्यक्रम संपादित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने नगर पालिक निगम के अधिकारियों को समारोह स्थल तथा आसपास की साफ-सफाई हेतु निर्देषित किया है। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को समय पर विद्यार्थियों के परेड मैदान पर पंहुचने के लिए बसों की समुचित व्यवस्था करने कहा है।