
अम्बिकापुर। सरगुजा संभाग मुख्यालय स्थित अम्बिकापुर में इन दिनों जमीन की खरीदी-बिक्री पर ब्रेक लग गया है। दरअसल, उपपंजीयक कार्यालय में पिछले दो दिनों से भूमि रजिस्ट्री का कार्य पूरी तरह ठप पड़ा है। अचानक रजिस्ट्री प्रक्रिया रुकने से जहां आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं शासन को भी प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस अव्यवस्था की बड़ी वजह यहां पदस्थ सब-रजिस्ट्रार का अचानक हुआ तबादला है। हालांकि प्रशासन की ओर से वैकल्पिक इंतजाम किए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन अब तक किसी अधिकारी की विधिवत नियुक्ति नहीं हो सकी है। नतीजा यह है कि शहर से लेकर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से जमीन की रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोग घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौटने को मजबूर हैं।
गर्मी में भटक रहे लोग, बढ़ी नाराजगी
इन दिनों अम्बिकापुर में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके बावजूद सरगुजा जिले के कोने-कोने से लोग जरूरी दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्री कराने के लिए उपपंजीयक कार्यालय पहुंच रहे हैं। लेकिन वहां उन्हें बताया जा रहा है कि फिलहाल कोई रजिस्ट्री संभव नहीं है। इससे लोगों में जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखने को मिल रही है।
अधिकारियों का दावा- जल्द शुरू होगा कार्य
रजिस्ट्रार विभाग के स्टांप कलेक्टर विवेक कुमार सिंह ने बताया कि “पुराने सब-रजिस्ट्रार के ट्रांसफर होने के बाद नए अधिकारी की आईडी तैयार करने में तकनीकी समय लग रहा है। जैसे ही आईडी बनकर एक्टिव होती है, कार्य फिर से शुरू कर दिया जाएगा।”
बता दें कि अम्बिकापुर रजिस्ट्री कार्यालय सिर्फ सरगुजा ही नहीं, बल्कि पूरे संभाग के छह जिलों के लोगों के लिए भी एक प्रमुख केंद्र है। ऐसे में इसका ठप होना एक बड़ी प्रशासनिक चुनौती बन गया है।
फिलहाल सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रशासन इस ठप व्यवस्था को कितनी जल्दी बहाल करता है, ताकि जमीन से जुड़े कार्य दोबारा सामान्य हो सकें।