बलरामपुर..14 अप्रैल शाम 6 बजे से 25 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक अब बलरामपुर जिला भी लॉक डाउन कर दिया गया है..वही आवश्यक सेवाओ को लॉक डाउन के दौरान छूट भी दी गई है..इसी बीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी बसन्त सिंह ने जिले वासियो से अपील की है..की वे मास्क का उपयोग अवश्य करें.. यही नही उन्होंने अपने अपील सन्देश में यह भी उल्लेख किया है..की लोगो को नियमित दिनचर्या में भी बदलाव लाने की आवश्यकता है..जैसे बार -बार साबुन से हाथ धोने तथा कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो को कोरोना का टीका लगवाने की बात कही है..
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बसन्त सिंह ने अपने अपील सन्देश में यह भी उल्लेख किया है..की कोरोना का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है..और जिले के स्वास्थ्य अमले ने कोरोना टीकाकरण अभियान में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया और टीकाकरण करवाया है..मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि..प्रत्येक व्यक्ति अगर पांच लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगो को जागरूक करते है..तो हम कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बना सकते है..
बता दे कि कोरोना टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए..स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रूम की स्थापना की है..और हेल्प लाइन नम्बर 8770359310 जारी की गई है..जिसकी सेवा 24 घण्टे उपलब्ध है..जहाँ लोगो की जिज्ञासा को शांत करने विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे..