रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में प्रतिवेदक के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है. जहां प्रतिवेदक के कुल आठ रिक्त पद हेतु भर्ती की जानी है. प्रतिवेदक के रिक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो किसी भी विषय में स्नातक की उपाधि मांगी गई है साथ ही शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से हिंदी शीघ्र लेखन में परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है साथ ही शीघ्र लेखन की न्यूनतम गति 140 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए.
वहीं अगर परीक्षा पद्धति की बात की जाए तो परीक्षार्थियों का चयन कौशल परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा एवं मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. जिसके बाद कौशल परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों को मिलाकर मेरिट सूची जारी की जाएगी. प्रतिवेदक के रिक्त पदों की संपूर्ण जानकारी विधानसभा के आधिकारिक वेबसाइट cgvidhansabha.gov.in पर दी गई है. जिसे नीचे दिए गए विज्ञापन में देख सकते हैं. इन पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने हैं पदों पर आवेदन करने की तिथि 5 मई 2020 से 30 मई 2020 तक रखी गई है.