रेंजर व उसके पुत्र के साथ मारपीट, मामला दर्ज

दूसरे पक्ष ने तीन लाख रूपये मांगने का लगाया आरोप

अम्बिकापुर 

सूरजपुर जिला के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में पदस्थ रेंजर अनिल सिंह व उसके पुत्र के साथ 6 लोगों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। नगर के महाराणा प्रताप चैक पर बुधवार की देर शाम हुई इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने रेंजर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है, वहीं दूसरे पक्ष के भी एक युवक ने रेंजर द्वारा जंगल से कोल परिवहन करने के एवज में तीन लाख रूपये मांगे जाने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार नगर के सहेली गली निवासी अनिल ङ्क्षसह पिता स्व. दिनेश सिंह 54 वर्ष प्रतापपुर वन परिक्षेत्र मे रेंजर के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने रिपोर्ट में बताया है कि राजू अग्रवाल नामक व्यक्ति द्वारा महान-2 से कोयले का परिवहन जंगल के रास्ते किया जाता है। जबकि वह प्रतिबंधित क्षेत्र है। वहां से कोयला परिवहन करने को लेकर उन्होंने मना किया था। 12 अक्टूबर की शाम 5 बजे राजू अग्रवाल ने मोबाईल फोन करके कहा कि वह उनसे मिलना चाहता है। शाम को जब वे घर आये तो उनके नम्बर पर उसने पुनरू कॉल करके महाराणा प्रताप चैक पर मिलने की बात की। रिपोर्ट में रेंजर ने कहा है कि वे अपने पुत्र अभिनव सिंह के साथ महाराणा प्रताप चैक पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद राजू अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अविनाश, सुधाकर, सोलू व संजय ङ्क्षसह ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनके कपड़े भी फाड़ दिये। कोतवाली पुलिस के अनुसार जयस्तंभ चैक निवासी राहुल गोयल पिता कन्हैयालाल गोयल ने भी रेंजर अनिल सिंह, अभिनव सिंह व दो अन्य युवकों के खिलाफ महाराणा प्रताप चैक में उनके साथ मारपीट किये जाने की शिकायत की है। उसका कहना है कि वह सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र स्थित महान-2 से कोयले का परिवहन करता है। 10 अक्टूबर को उसके मोबाईल पर रेंजर अनिल सिंह का फोन आया था। रेंजर ने जंगल के रास्ते कोयले का परिवहन करने के नाम पर तीन लाख रूपये की मांग की थी।  कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुये जांच शुरू कर दी है।