आईपीएल मैच में सट्टा बाज़ार गर्म… दो सटोरिए चढ़े पुलिस के हत्थे.. 8 लाख की सट्टा पट्टी बरामद… 53 हज़ार से ज्यादा रकम जब्त

राजनांदगांव। जिले में जुआ, सट्टा, आबकारी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डी.श्रवण के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन तथा नगर पुलिस अधीक्षक मनिशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मयंक रणसिंह के कुशल नेतृत्व में 06 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिली कि शहर के कई जगहो में आईपीएल क्रिकेट मैच में रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा खिला कर अवैध धन अर्जित कर रहे है। विभिन्न क्षेत्रो मे टीम बनाकर रवाना किया गया।

जिसमे सुंदरा गाँव में आईपीएल सट्टा खेला रहे राकेश देवांगन, साकिन चीख़ली और राजेश अग्निहोत्री, साकिन तुलसिपूर को आईपीएल सट्टा खेलाते हुये पाये जाने से 8 लाख की सट्टा पट्टी, नगद रकम 53100 रूपये, 10 नग मोबाईल, 1 लैप्टॉप, 2 मोटर्सायकल,  जप्त कर चीख़ली चौकी में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इस कार्रवाई में चीख़ली चौकी प्रभारी उनि. चेतन चंद्राकर,  सउनि रविशंकर पैंकरा, प्र.आ. बसंत राउ, रतिराम साहू, आरक्षक अविनाश झा, राकेश ध्रुव, सुशील राउत, विरेंद्र कुमार मंदावि तथा तकनीकी स्टाफ़ का सराहनीय योगदान रहा।