नवरात्र में लगने वाला छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध डोंगरगढ़ मेला रद्द… लाखों की उमड़ती है भीड़..

राजनांदगांव। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से हर कोई परेशान है। स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल तक को बंद करना पड़ गया। इस महामारी का असर इस नवरात्र पर भी पड़ा है। सभी जिला कलेक्टरों ने सुरक्षा के उपायों के साथ इस पर्व को मनाने की अनुमति दी है। और अलग से गाइडलाइन जारी की है।

इसी कड़ी में राजनांदगांव के प्रसिद्ध माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर डोंगरगढ़ में हर वर्ष नवरात्र पर लगने वाले नवरात्र मेला को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि नवरात्र के प्रथम दिन से डोंगरगढ़ में मेला का आयोजन होता रहा है, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से डोंगरगढ़ में मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस बाबत कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।

आदेश

IMG 20201005 134806 1