राजनांदगांव। ज़िले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। पूर्व मंत्री राजिंदर पाल सिंह भाटिया ने खुदकुशी कर ली है। मौके पर पुलिस तैनात है। जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री राजिंदर पाल सिंह भाटिया ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी की है। लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। राजनांदगांव ज़िले में बीजेपी के क़द्दावर नेताओं में शामिल थे।
भाटिया खुज्जी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। राजिंदरपाल सिंह भाटिया डॉ रमन सिंह के पहले कार्यकाल में परिवहन विभाग के राज्यमंत्री बनाए गए थे। खुज्जी विधानसभा से तीन बार विधायक चुने गए थे। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट काटे जाने के बाद पार्टी से बग़ावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए दूसरे नम्बर पर रहे, लेकिन क़द्दावर छवि की वजह से साल 2014 लोकसभा चुनाव के पहले उनकी घर वापसी की गई थी।
इसे भी पढ़ें-
अम्बिकापुर में 30 लाख से ज्यादा की चोरी का खुलासा : जुआ में हारने पर लोड ज्यादा हो जाता तो करता था चोरी, यूट्यूब से लेता चोरी की ट्रेनिंग, शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में
Big Breaking : स्कॉर्पियो और ऑटो में जबरजस्त भिड़ंत, 7 लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल