Video: जब CM साय खुद बजाने लगे ढोलक, थिरकते हुए जीता लोगों का दिल… राज्योत्सव में दिखा छत्तीसगढ़ी संस्कृति का जोश

Chhattisgarh Rajyotsav Program: रायपुर। छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर राजधानी नया रायपुर में आयोजित राज्योत्सव का माहौल तब और खास हो गया, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुद ढोलक पर थाप देकर छत्तीसगढ़ी संस्कृति का उत्साह बढ़ाया। राज्योत्सव के मंच पर बैठे राज्यपाल और अन्य गणमान्य अतिथि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद ले रहे थे, जब आदिवासी वाद्य यंत्रों की धुन पर शुरू हुए नृत्य ने मुख्यमंत्री को भी मंत्रमुग्ध कर दिया।

आदिवासी संस्कृति से गहरे जुड़े मुख्यमंत्री साय, जो स्वयं एक आदिवासी परिवार से आते हैं, अपने परंपरागत वाद्य यंत्रों ढोलक, तबला और मंधार की धुन सुनते ही खुद को रोक नहीं सके और मंच पर आकर ढोलक बजाने लगे। मुख्यमंत्री का यह आत्मीय अंदाज और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रति उनका प्रेम देखकर वहां मौजूद लोग भी जोश में आ गए और तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंज उठा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह पारंपरिक अंदाज अब चर्चा का विषय बन गया है। राज्योत्सव में उनके इस अनोखे अंदाज ने न केवल उनकी संस्कृति के प्रति प्रेम को उजागर किया, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी एक नई पहचान दी।

देखें वीडियो –

Chhattisgarh: शराब के नशे में धान मिसाई दिखाने की कोशिश पड़ी भारी, थ्रेसर मशीन में समा जाने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत

ये कैसा राज्योत्सव? मंत्री मैडम बैठी रही और लोकतंत्र का चौथा स्तंभ उठकर चला गया… अब हो रही जिला प्रशासन की किरकिरी!

क्या सरकार जनकल्याण के लिए आपकी निजी संपत्ति ले सकती है? जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा…