Chhattisgarh News: खाना खा रही महिला पर अज्ञात युवक ने हथौड़े से सिर पर किया वार, हुई मौत, बेटे पर शक

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। महिला खाना बना रही थी इसी बीच अज्ञात युवक ने पीछे से आकर हथौड़े से उसके सिर में मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। यह पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का हैं ।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका का नाम पूर्व बाई यादव है। वह ग्राम टेकरी की निवासी थी । इसके बाद महिला घर पर खाना बना रही थी इसी बीच अज्ञात युवक ने पीछे से आकर हथौड़े से उसके सिर में मारकर हत्या कर दी गई है। वही इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताल की तो पता चला की मृतिका बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं है और वह घटनास्थल से फरार था। बेटे पर हत्या का शक जताई जा रही हैं। वहीं पुलिस आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

Random Image