ED के टीम ने आरपी सिंह को पूछताछ के बाद ऑफ़िस लेकर पहुंची, रास्ते रोककर विधायक और उनके समर्थकों ने किया विरोध…

रायपुर- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के कई ठिकानों पर सोमवार को ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने दबिश दी। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का भी नाम शामिल हैं। पूरे दिन पूछताछ के बाद कांग्रेस प्रवक्ता को ईडी की टीम उनके घर से ईडी की ऑफ़िस लेकर पहुंची। इस दौरान ऑफ़िस के बाहर रास्ते रोककर विधायक विकास उपाध्याय समेत कांग्रेस समर्थकों ने आरपी सिंह को ले जाने का विरोध किया। ईडी और नेताओं के बीच जमकर बहस भी हुई। समर्थकों की भीड़ को देखते हुए ईडी ऑफ़िस के बाहर CRPF के जवानों को तैनात किया गया हैं। इसके साथ ही, बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता सहित समर्थक भी ईडी दफ्तर के बाहर पहुंचे हुए हैं।

दरअसल, ईडी ने 20 फरवरी को विधायकों और कांग्रेस नेताओं सहित पार्टी के पदाधिकारियों के घर पर छापा मारा। इनमें संसदीय सचिव और बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, विधायक देवेंद्र यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी हैं।