छत्तीसगढ़ में जानलेवा हुआ स्वाइन फ्लू, एक और मरीज की मौत, सामने आए चार नए केस



रायपुर। स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रायपुर में स्वाइन फ्लू के नए चार केस सामने आए हैं। वहीं एक हृदय रोगी महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। महिला की स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसकी जानकारी सीएमएचओ डाक्टर मीरा बघेल ने दी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 20 अगस्त तक की स्थिति में स्वाइन फ्लू के 100 मामले आ चुके हैं। इसमें से 54 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू की जांच के लिए आंबेडकर अस्पताल को सेंटर बनाया है लेकिन रिएजेंट किट के अभाव की वजह से लैब में जांच बंद है।

दवाओं और जांच के लिए किट की किल्लत की वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले की जानकारी प्रबंधन से लेकर शासन तक को दी गई है। बावजूद, अभी तक समस्याओं को दूर करने कोई पहल नही की जा है।