अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए 25 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsraipur.edu.in के जरिए 14 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
कुल 50 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर संविदा के तहत भर्तियां की जाएगी।
इन रिक्त पदों पर होगी भर्तियां
एनेस्थिसियोलॉजी – 3 पद
एंडोक्रिनोलॉजी और मेटाबॉलिज्म – 3 पद
गैस्ट्रोएंटरोलॉजी – 3 पद
अस्पताल प्रशासन – 2 पद
न्यूरोलॉजी – 2 पद
परमाणु चिकित्सा – 3 पद
रेडियो निदान – 8 पद
रेडियो थेरेपी – 2 पद
सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी – 7 पद
सर्जिकल ऑन्कोलॉजी – 7 पद
ट्रॉमा और इमरजेंसी (संज्ञाहरण) – 1 पद
आघात और आपातकालीन (सामान्य चिकित्सा) – 2 पद
ट्रॉमा और इमरजेंसी (सामान्य सर्जरी) – 2 पद
ट्रॉमा और इमरजेंसी (न्यूरोसर्जरी) – 3 पद
ट्रॉमा और इमरजेंसी (ऑर्थोपेडिक्स) – 2 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में एमडी या एमएस की भी डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
आवेदन फीस
सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 800 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है।
इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 25 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 14 सितंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – www.aiimsraipur.edu.in