CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुरौना ने अपनी तेवर दिखाने के बाद थोड़ा फीका पड़ गया हैं। राज्य में अब कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार कमी हो रही हैं। साथ ही, संक्रमण दर में भी कमी आयी हैं। दरअसल, प्रदेश में मंगलवार को 4262 सैंपल की जांच हुई जिसमें 200 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसो की संख्या 1974 हैं। अच्छा बात यह हैं कि, मंगलवार को कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुआ हैं।
प्रदेश के इन जिलों में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 100 के पार- छत्तीसगढ़ में 8 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना के नए एक्टिव मामलों की संख्या 100 से पार हैं। इस सूची में सबसे पहले राजधानी रायपुर हैं। जहां अभी भी 194 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, बलौदाबाजार जिले से 192, दुर्ग जिले से 147, राजनांदगांव जिले से 134, बिलासपुर जिले से 130, कांकेर जिला से 127, सरगुजा जिले से 115 कोरोना के एक्टिव केस दर्ज हैं। इसके अलावा, धमतरी जिले से 110 कॉविड-19 के एक्टिव मामला दर्ज हैं।
जानिए जिलेवार एक्टिव मरीजों की आंकड़ा –