रायपुर. विधानसभा घेराव से पहले बीजेपी ने काले गुब्बारे उड़ाकर सभा की शुरुआत की। जिसमें तमाम दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रभारी ओम माथुर, अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भरी सभा में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा- नवंबर तक हमे ये आंदोलन करना है। इतने लोग आए हैं हम 1 घँटे जाम में फंसे रहे। जितने लोग यहां हैं इससे दोगुना सड़क पर है। सभी धन्यवाद देता हूँ जिसने भुपेश बघेल के झूठ को उजागर किया। अपनी पार्टी के सर्वे को भी भुपेश बघेल झुठला रहे, खड़ा हो गया छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ अपने पूरी ताकत से खड़ा हुआ हूँ। 9 महीने तक मैं यही रहूँगा, आप लोगो को चैन से नही बैठने दूंगा। सरकार बदलनी ही है। बैरिकेड तोड़कर विधानसभा में घुसना है। अध्यक्ष आगे रहेंगे सभी पीछे रहेंगे।
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के संबोधन के बाद कार्यकर्ताओं में एक जोश पैदा हो गया और उसके बाद पूरे जोश के साथ कार्यकर्ता और हितग्राही अपने अपने जगह में खड़े हुए और फिर विधानसभा घेराव के लिए निकले। इस दौरान काफी भगदड़ की स्थिति भी बन गयी थी। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हितग्राही सभा स्थल पर मौजूद थे।जिससे भगदड़ की स्थिति बनी थी।लेकिन धीरे-धीरे यह भगदड़ की स्थिति शांत हो गई क्योंकि लोग विधानसभा की तरफ कुच करने लगे तो सभा स्थल खाली होने लगा।