छत्तीसगढ़ में नौकरी का भरमार: 12 हजार शिक्षकों के बाद अब ITI में इन पदों के लिए भर्ती आदेश जारी, वन विभाग के बाद जल संसाधन और तकनीकी शिक्षा विभाग ने जारी किया नियुक्ति आदेश…

Naukri Ka Barish In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आया हैं। ITI के प्राचार्य वर्ग 1 और प्राचार्य वर्ग 2 के लिए भी नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्राचार्य वर्ग 2 के 43 और प्राचार्य वर्ग एक के 01 पद के लिए आदेश जारी हुआ है। शासन के निर्देश पर विभागों से नियुक्ति आदेश लगातार जारी किए जा रहे हैं। वन विभाग के बाद अब जल संसाधन विभाग में नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। यहां पर 352 उप अभियंता के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं।

वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग ने विज्ञापन जारी कर दिया हैं। प्रदेश में 12 हजार 489 शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी। शिक्षकों की इस भर्ती में 6,285 सहायक शिक्षक, 5,772 शिक्षक तथा 432 व्याख्याता के पदों पर सीधी भर्ती होगी। इसके लिए 06 मई से ऑनलाईन आवेदन भरे जा सकेंगे। भर्ती के लिए व्यापम द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इधर, राज्य सरकार के निर्देश पर त्वरित अमल करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा सहायक ग्रेड-3 के 19 पदों पर भर्ती आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब हैं कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने भर्ती के संबंध में सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।


सहायक ग्रेड-3 के पद पर 04 मई को नियुक्ति आदेश जारी-

इस मामले में प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ ने कहा कि इसके अनुपालन में संघ के जरिये सहायक ग्रेड-3 के पद पर आज 04 मई को नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए है। इनमें आकाश सिंह राजपूत, चंद्रशेखर वर्मा, नारायण दत्त और राहुल कुमार वर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ नवा रायपुर अटल नगर में नियुक्त किए गए है। वहीं अभिनेष खरे को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, जगदलपुर, विरेन्द्र वर्मा को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, नारायणपुर, मधुलिका साहू को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कांकेर, श्वेता साहू को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, केशकाल और सुजीत कुमार को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ, बीजापुर में नियुक्त किए गए हैं।

इनके साथ ही, अशोक कुमार एक्का को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ बलरामपुर, तेजबहादुर सिंह को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ सूरजपुर, राजू सिंह को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मनेन्द्रगढ़ और योगेश मार्को को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कोरिया में नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह टिकेश्वर को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ सुकमा, पार्वती को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ बिलासपुर तथा ललिता भगत को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ जशपुर में नियुक्त किए गए है। चिरंजीव कुमार को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कोरबा, चिरंजीव सोनवानी को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कटघोरा और विजयेन्द्र महिलाने को जिला लघु वनोपज सहकारी संघ धरमजयगढ़ में नियुक्त किए गए हैं।

तकनीकी शिक्षा विभाग का आदेश –

जल संसाधन विभाग का आदेश –